दुनिया चले ना श्री राम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना भजन

दुनिया चले न श्री राम के बिना

राम जी चले न हनुमान के बिना।

जबसे रामायण पड़ ली है, एक बात मैंने समझ ली है

रावन मरे न श्री राम के बिना, लंका जले न हनुमान के बिना

दुनिया चले न श्री राम के बिना

राम जी चले न हनुमान के बिना।

लक्षमण का बचना मुश्किल था, कौन बूटी लाने के काबिल था

लक्षमण बचे न श्री राम के बिना, बूटी मिले न हनुमान के बिना

दुनिया चले न श्री राम के बिना

राम जी चले न हनुमान के बिना।

सीता हरण की कहानी सुनो, बनवारी मेरी भी कहानी सुनो

सीता मिले न श्री राम के बिना, पता चले न हनुमान के बिना

दुनिया चले न श्री राम के बिना

राम जी चले न हनुमान के बिना।

बेठे सिंघासन पर श्री राम जी, चरणों में बैठे हनुमान जी

मुक्ति मिले न श्री राम के बिना, भक्ति मिले न हनुमान के बिना

दुनिया चले न श्री राम के बिना राम जी चले न हनुमान के बिना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top