शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे – भजन

शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे,
गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे……

जनम जनम का प्यासा ये मन,
तेरे शरण में ही आयेंगे हम,  
हम दीवाने हो गये है आपके,
हर साँस में तेरे गुण गायेंगे,
बोलो बोलो बम बम तेरे मिट जाये गम,
दुःख दूर रहेंगे तुझसे जनम जनम,  
शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे,
गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top